हिन्दी बोल India ई-पत्रिका

Wednesday, 28 June 2023

  1. आँखों से वो पिलाते है
  2. आ आ के मत जा
  3. तेरी बफायें
  4. बेपनाह इश्क़
  5. तो क्या हो ?
  6. पहले कभी इतना खुश नहीं देखा तुमको

Read other posts

आँखों से वो पिलाते हैं,
और में भी पीता हूँ,
मदहोश हूँ मैं कमाल 
उसका है कि नहीं है,
सावन का महीना होश 
किसे भी यहां  होगा,
तू भी बता दिल बेक़रार
  तेरा भी है कि नहीं है,
शाम व सहर तेरे ही ख्वाबों 
ख्यालों में बसर है,
तेरा सुकून भी भी बोल मेरे
इर्दगिर्द है कि नहीं है,
मुहब्बत पर सवाल  तेरा 
बजा है, मान लेता हूँ,
क़समों का अपनी, वादों 
का पास है कि नहीं है,
क़फ़स रखकर मुझसे हाल 
मेरा  पूछे है मुश्ताक़,
सय्याद तू बता दिल तेरा 
भी खुश है कि नहीं है

Written By Mushtaque Ahmad Shah, Posted on 22.03.2023

आ आ के मत जा

23THU08076

Bharatlal Gautam
~ भरत लाल गौतम

आज की पोस्ट: 28 June 2023

आ आ के मत जा,

गरज गरज के मत तड़पा,

आ, आ रे बदरा,

तू आ जा रे बदरा,,,,,, आ आ रे

ठंडा- ठंडा बहा के पवन,

किधर हो जाता है गमन,

बिजली मत चमका,

अपनी झलक तू दिखा,,,,, आ आ रे

खेत हो रहे हैं सूखा,

पेड़ -पौधे रहे है मुरझा,

इनकी प्यास को तू बुझा,

उनकी दुख को तू सुलझा,,,,, आ आ रे

सबके मन को हरषा,

और ज्यादा मत तरसा,

तुझे देखे हुआ अरसा,

अब जमके बरस जा बरसा,,, आ आ रे 

Written By Bharatlal Gautam, Posted on 20.04.2023

चुराओ ना अब हमसे हमदम यूँ निगाहें,
करते हैं हम तो हरपल तेरे लिए दुआएं।।

कितना भी   करना सितम, पर याद रहे,
उठेंगे  यह हाथ, मांगने  तेरे लिए सदाएं।।

मुश्किल है रहना जिंदा, होकर तुमसे दूर 
तेरे इश्के-नूर से रोशन चाहतों की समाएं।।

गुलज़ार है हमारी मोहब्बत से यह बागबां, 
दुप्पटा आँचल से चुराए यह बावरी हवाएं।

है आरजू सांसों में रहना  बनक़े धड़कन,
ताउम्र रहें निभाते ``गोविमी`` तेरी बफायें।।

Written By Govind Sarawat Meena, Posted on 07.05.2023

बेपनाह इश्क़

23WED08456

Nandlal Ahi
~ नन्दलाल आही

आज की पोस्ट: 28 June 2023

देख लो आवाज़ देकर दूर रहकर भी पास नज़र आऊंगा।

तस्वीरों में क्या ढूंढ़ते हो मुझे

एक बार पुकारकर देख लो मुझे, मै खुद ही चला आऊंगा।

जब पास था तो ठोकर मारते थे

आज दूर हुं तो पास बुलाते हो।

ये बेपनाह मोहब्बत के आज हमको क्यू किस्से सुनाते हो

इश्क़ तो हमने भी आपसे बेपनाह किया था।

पर आपने उसकी कदर नहीं समझी।

आज खुद जब आपको मेरी मोहब्बत का एहसास हुआ।

तो मुझे मोहब्बत की दुहाई देते हो।

चलो छोड़ो अन-बन हम फिर से एक हो जातें है।

इश्क़, प्यार, मोहब्बत के मिलकर गीत गुन गुनाते हैँ।

प्यार के रंगो में रंगी इस दुनियाँ में, हम भी अपने मिलन के रंग सजाते है।

जो हुआ सो हुआ  जाने दो आता हु लोटकर फिर से।

क्यूंकि मुझे बेपनाह इश्क़ है आपसे।

Written By Nandlal Ahi, Posted on 20.06.2023

जिंदगी एक हसीं शमाँ है,

जब लुफ्त उठा न पाओ |

        तो क्या हो ?

  राह सीधी न चलकर,

इधर -उधर भटक जाओ |

        तो क्या हो ?

चाहत लिए बैठे दिल में जिनके,

गलत फहमियो से रूठ जाए |

         तो क्या हो ?

ख्वाब जो हसीं देखे हो उनके,

एक दिन वह टूट जाए |

         तो क्या हो ?

 

Written By Birendra Narayan Das, Posted on 18.06.2023

नासमझ थे हम शायद
कभी समझ ही नहीं पाया तुमको
आज जितना खुश दिखती हो
पहले कभी इतना खुश नहीं देखा तुमको

उत्सुकता साफ नजर आ रही है
नयन में तुम्हारी
हूर भी सरमा जाये तुम्हे देखकर
चेहरे पर आज इतनी तेज़ है तुम्हारी
नामालूम था हमसे रुसबा होकर
कली से फूलों जैसी खिल जाओगी तुम

हम मांगते रहे तुम्हे दुआओ में
तुम्हे तो फर्क ही नहीं पड़ा
हमसे रुसवाई में
जा रही हो जाओ
नयी दुनिया बसा लो तुम
खुशनसीब है वो
बिन मांगे ही पा लिया तुमको
खैर! जितना आज खुश दिखती हो
पहले कभी इतना खुश नहीं देखा तुमको

शादी के जोड़े में जब देखा तुमको
लगा जैसे चाँद धरती पर उतर आया है
और देखकर तेरी चेहरे की रौनक
आज तो आइना भी सरमाया है
साँसों में उनके बस जाना तुम
जैसे बसते थे तुम साँसों में हमारी
खुशनसीब है वो
बिन मांगे ही पा लिया तुमको
जितना आज खुश दिखती हो
पहले कभी इतना खुश नहीं देखा तुमको

Written By Dumar Kumar Singh, Posted on 28.06.2023

Disclaimer

कलमकारों ने रचना को स्वरचित एवं मौलिक बताते हुए इसे स्वयं पोस्ट किया है। इस पोस्ट में रचनाकार ने अपने व्यक्तिगत विचार प्रकट किए हैं। पोस्ट में पाई गई चूक या त्रुटियों के लिए 'हिन्दी बोल इंडिया' किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं है। इस रचना को कॉपी कर अन्य जगह पर उपयोग करने से पहले कलमकार की अनुमति अवश्य लें।

×

केवल सब्सक्राइबर सदस्यों के लिए


CLOSE

यदि आप सब्सक्राइबर हैं तो ईमेल टाइप कर रचनाएँ पढ़ें। सब्सक्राइब करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।